18वीं लोकसभा सत्र के 6 दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए भाषण के बाद से ही संसद में काफी हंगामा देखने को मिल रहा है. राहुल गांधी के वार पर अब सत्ता पक्ष की ओर से पलटवार किया जा रहा है. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री रामदाव अठावले ने राहुल गांधी के हिंदुओं को आतंकवादी कहने वाले बयान का पलटवार करते हुए उनपर निशाना साधा है केंद्रीय मंत्री रामदाव अठावले ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने हिंदुओं को आतंकवादी कहा, वो खुद आतंकवादी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री पर आरोप लगाना गलत बात है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल हिंदू समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं.
#BREAKING | रामदास आठवले ने दिया आपत्तिजनक बयान – ‘राहुल गांधी खुद आतंकी हैं’ @romanaisarkhan | @jainendrakumarhttps://t.co/smwhXURgtc #Loksabha #Rajysabha #Parliament #Session #RamdasAthawale pic.twitter.com/bv8BQffEyx
— ABP News (@ABPNews) July 2, 2024