झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल है. दिग्गज आदिवासी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को अलविदा कह दिया है. वे आज बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. ऐसे में हेमंत सोरेन की पार्टी JMM के सामने संकटों का पहाड़ खड़ा हो गया है. एक तरफ दिग्गज नेता के साथ छोड़ने से गहरा झटका लगा है तो दूसरी तरफ कोल्हान जैसे बड़े आदिवासी बेल्ट में ऑल इज वेल का संदेश पहुंचाने की चुनौती है. फिलहाल, JMM ने काट ढूढ ली है और घाटशिला से विधायक रामदास सोरेन को आगे करने की तैयारी कर ली है रामदास सोरेन ने आज सुबह 11 बजे राजभवन में कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्होंने हेमंत कैबिनेट में चंपाई सोरेन की जगह ली है. वे मंत्रिमंडल में 12वें मंत्री हो गए हैं. चंपाई के इस्तीफे के बाद कैबिनेट मंत्री का पद खाली हो गया था. गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से फोन आने के बाद रामदास सोरेन रांची पहुंचे और पार्टी नेताओं से मुलाकात की. रामदास को चंपाई सोरेन का करीबी माना जाता है. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत ने रामदास को मंत्री बनाकर ना सिर्फ बगावत थामने के लिए बड़ा कदम उठाया है, बल्कि संथाल आदिवासी समाज को भी साधने की कोशिश की है
#WATCH रांची : घाटशिला विधान सभा क्षेत्र से JMM विधायक रामदास सोरेन ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झारखंड के कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।@JmmJharkhand #Jharkhand pic.twitter.com/DIM0blxYW1
— Live Dainik (@Live_Dainik) August 30, 2024