अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान पूरा हो गया है। श्रीराम के प्रथम दर्शन हो गए हैं। इससे पहले मंदिर के गर्भगृह में मोदी पहुंचे और उन्होंने प्राण-प्रतिष्ठा पूजा के लिए संकल्प लिया। फिर पूजा शुरू की। पीएम ने ही रामलला के आंख से पट्टी खोली और हाथ में कमल का फूल लेकर पूजन किया। रामलला पीतांबर से सुशोभित हैं। उन्होंने हाथों में धनुष-बाण धारण किया है।
देश-विदेश से कई अतिथि पहुंचे हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत शामिल हैं। सेना के हेलिकॉप्टर से अयोध्या में पुष्प वर्षा की गई।
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में हुई राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, देखिए राम लला का लेटेस्ट वीडियो। गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न।#RamMandirPranPrathistha #AyodhaRamMandir pic.twitter.com/Ylq8Bnxkh0
— News Tak (@newstakofficial) January 22, 2024