गुजरात : राजकोट के एक डेयरी व्यापारी ने बादाम से अनोखा राम मंदिर बनाया है. इस मंदिर को उन्होंने अपनी दुकान में रखा है राजकोट के रैन बाजार में गायत्री डेयरी के किशोरभाई साकरिया और तेजभाई साकरिया ने यह अनोखा और दिव्य मंदिर बनाया है इसकी नक़्क़ाशी अयोध्या के राम मंदिर जैसी ही है इसमें राम-सीता, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्तियाँ भी रखी गई हैं. यह मंदिर भक्तों के लिए खुला रखा गया है और लोग दूर-दूर से इसके दर्शन करने आ रहे हैं. गायत्री डेयरी के मालिक तेजभाई साकरिया ने बताया की “राम नवमी के त्योहार पर हमें कुछ नया करना था. इसलिए हमने सोचा कि हम बादाम से भगवान श्रीराम का एक मंदिर बनाएं. इसके लिए हमने अच्छी क्वालिटी के बादाम लिए, उन्हें रोस्ट करके यह मंदिर बनाया है, जिसका वजन 32 किलो है. राम नवमी तक यह मंदिर दर्शन के लिए रखा जाएगा. राम नवमी के बाद इसे शहर के किसी बड़े राम मंदिर में भेंट स्वरूप दे दिया जाएगा.”
यह मंदिर राम नवमी के दिन तक रैन बाजार में स्थित गायत्री डेयरी में राम भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा. राम नवमी के दिन इस राम मंदिर को राजकोट के किसी बड़े राम मंदिर में अर्पित कर दिया जाएगा. अभी लोग सुबह से ही इसके दर्शन के लिए आ रहे हैं.