CG NEWS : कृषि मंत्री रामविचार नेताम सड़क हादसे में घायल, पिकअप से कार की टक्कर, सिर-हाथ में चोट

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम शुक्रवार को सड़क हादसे में घायल हो गए। वे कवर्धा-बेमेतरा के रास्ते से रायपुर लौट रहे थे। तभी हाईवे में उनकी कार पिकअप से टकरा गई। मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मंत्री की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे में मंत्री नेताम और उनके सहयोगी धीरज सिंहदेव समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर, घटना के बाद मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने अस्पताल पहुंचकर उनकी हालत का जायजा लिया।

घटना के तुरंत बाद प्रशासन और एंबुलेंस सेवा सक्रिय हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार देते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल पहुंचाया गया। मंत्री नेताम के हाथ और पैरों में चोटें आईं हैं, और हादसे के तुरंत बाद वे कुछ समय के लिए बेहोश हो गए थे। अस्पताल प्रशासन ने मंत्री और अन्य घायलों को 72 घंटे की निगरानी में रखा है। मंत्री नेताम की कलाई में फ्रैक्चर है, और उनके माथे पर सूजन आ गई है। ड्राइवर धनंजय को सर्वाइकल चोटें आईं हैं, और वह फिलहाल ICU में भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगले 72 घंटे बेहद अहम होंगे। हालांकि नेताम की हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद बेमेतरा कलेक्टर और एसपी तुरंत घटनास्थल पहुंचे और घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था की।

हादसा तब हुआ जब मंत्री नेताम की गाड़ी, पायलट गाड़ी के पीछे चल रही थी। एक मोड़ पर गलत दिशा से आ रही मालवाहक पिकअप ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। गाड़ी में मंत्री के साथ उनके पीएसओ, ड्राइवर और धीरज सिंहदेव मौजूद थे। मंत्री आगे की सीट पर बैठे थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्री नेताम के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा, “कैबिनेट के वरिष्ठ सदस्य श्री रामविचार नेताम जी के हादसे की खबर बेहद दुखद है