छत्तीसगढ़ विधानसभा में रामविचार नेताम होंगे प्रोटेम स्पीकर, नव निर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ में 19 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होगा. इसके पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. वे प्रदेश के 90 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. इस बीच जल्द ही मंत्रिमंडल का भी विस्तार हो सकता है. छतीसगढ़ में शीतकालीन सत्र के लिए अफसर तैयारियों में जुट गए हैं.

रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं. वे रामानुजगंज से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं. वे राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. राम विचार नेताम प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में से एक हैं. ये सीएम पद की दौड़ में भी शामिल थे. रामविचार नेताम राष्ट्रीय स्तर पर भी भाजपा के बड़े चेहरों में से एक हैं. सरकारी नौकरी छोड़कर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था. साल 1990 को पहली बार विधायक चुने गए थे.