एनिमल’ के 200 करोड़ी होते ही रणबीर कपूर ने टीम संग मनाया जश्न…

मनोरंजन

रणबीर कपूर , बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर गदर काट दिया है। रणबीर कपूर की फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन को देखने के बाद लोगों ने इसे हिट कहना शुरू कर दिया था। अभी हाल ही में यानी फिल्म की रिलीज के दूसरे दिन ही ‘एनिमल’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। इसी बीच फिल्म ‘एनिमल’ की सक्सेस पार्टी की फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है। इसमें स्टार्स के साथ-साथ फिल्म के डायेरक्टर भी नजर आ रहे हैं।

फिल्म ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने रिलीज होते ही दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के 200 करोड़ी होने के बाद एक पार्टी का आयोजन किया गया था। इस पार्टी में अनिल कपूर और रणबीर कपूर टीम संग जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। इस पार्टी के वीडियो और फोटोज जमकर वायरल हो रहे हैं।