नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण के दूसरे शेड्यूल की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रणबीर कपूर अगस्त से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इस माइथोलॉजिकल फिल्म के लिए 12 भव्य सेट तैयार किए जा रहे हैं। फिल्म रामायण की शूटिंग से पहले मुंबई में भव्य सेट तैयार किए जा रहे हैं। माइथोलॉजी के मुताबिक, प्राचीन शहरों अयोध्या और मिथिला के सीन शूट करने के लिए मुंबई में 12 सेट बनाए जा रहे हैं, जो मिड अगस्त तक बनकर तैयार हो जाएंगे। सेट तैयार होते ही अगस्त के आखिर तक रणबीर कपूर फिल्म का दूसरा शूटिंग शेड्यूल शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग के लिए 350 दिनों का शेड्यूल तैयार किया गया है, जिनमें कलाकारों के इंडीविजुअल सीन और दूसरे सीन शामिल हैं। रणबीर कपूर फिल्म में भगवान श्रीराम के रोल में हैं, जबकि साई पल्लवी फिल्म में माता सीता के रोल में हैं। रणबीर और साई इससे पहले भी फिल्म का पहला शेड्यूल शूट कर चुके हैं, जहां से उनका पहला लुक भी सामने आ चुका है। फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2025 तक खत्म करने की तैयारी है। नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को 835 करोड़ रुपए के मेगा बजट में तैयार किया जा रहा है। ये फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म बन जाएगी। फिलहाल भारत की सबसे बड़े बजट की फिल्म कल्कि 2898 AD है, जिसे 600 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था।