रांची : मुरी स्टेशन के पास स्टॉपेज प्वाइंट से टकराया मालगाड़ी का इंजन, तेज आवाज के साथ पलटा

राष्ट्रीय

झारखंड : रांची से सटे मुरी स्टेशन के पास एक मालगाड़ी का इंजन बेपटरी होकर पलट गया. मुरी से करीब डेड़ किलोमीटर की दूरी पर लगाम गांव के पास यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद मुरी पुलिस भी मौके पहुंची और मौके का जायजा लिया. घटना में राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा से चलकर मुरी के हिंडाल्को स्थित प्लांट तक मालगाड़ी पहुंची थी. इसके बाद मालगाड़ी अनलोड कर इंजन स्टॉपेज प्वाइंट पर लगाने जा रहा था. बारीश की वजह से स्टॉपेज नहीं दिखा. इस वजह से इंजन स्टॉपेज प्वाइंट से जा टकराया. स्टॉपेज प्वाइंट में टक्कर मारने के बाद तेज आवाज के साथ इंजन वहीं पलट गया. इस घटना के बाद आसपास के गांव के लोग वहां जुट गए. फिर मुरी स्टेशन को इस घटना की जानकारी दी गई. साथ ही स्थानीय पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. साथ ही रेलवे की टीम वहां पहुंचकर इंजन को ट्रैक पर लाने में जुट गई. सिल्ली डीएसपी ने बताया कि मालगाड़ी डिरेल हुई है. इसमें किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची थी.