भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में गुरुवार को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। भारत से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया। फिलहाल पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है। इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए। जो रूट और टॉम हार्टले खेल रहे हैं। बेन फोक्स 47 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार हुए। इसी के साथ उनकी रूट के साथ 113 रन की पार्टनरशिप टूटी। आकाश दीप 3 विकेट ले चुके हैं। एक-एक विकेट रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मिला। बेन फोक्स ने 67वें ओवर की पहली बॉल पर अश्विन के खिलाफ मिड-विकेट की दिशा में सिक्स लगाया। इसी के साथ उन्होंने जो रूट के साथ छठे विकेट के लिए सेंचुरी पार्टनरशिप भी कर ली। टीम का पांचवां विकेट 112 रन के स्कोर पर गिरा था।
जो रूट ने रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ 63वें ओवर में एक रन लिया। इसी के साथ टीम के 200 रन भी पूरे हो गए। रूट के साथ विकेटकीपर बेन फोक्स भी पिच पर मौजूद रहे।
