घुड़सवारी करते हुए बेहोश हुए रणदीप, गिरने से लगीं पैर में चोट, होगी सर्जरी

मनोरंजन

एक्टर रणदीप हुड्डा अपने उन किरदारों के लिए जाने जाते हैं, जिनको करना हर किसी के बस की बात नहीं. किरदार के अंदर तक रणदीप हुड्डा इस कदर घुस जाते हैं कि कई बार इन्हें अपने स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव झेलना पड़ा है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि रणदीप हुड्डा अस्पताल में भर्ती हैं. दरअसल, एक्टर घुड़सवारी करते हुए गिर गए. बेहोश भी हो गए, जिसके कारण उन्हें काफी चोटे आई हैं. रणदीप हुड्डा कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. हालांकि, एक्टर संग यह हादसा कुछ दिन पहले हुआ, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टर्स ने एक्टर को कम्प्लीट बेड रेस्ट की सलाह दी है.

सीधे घुटने की हो चुकी है सर्जरी
पिछले साल भी रणदीप हुड्डा को फिल्म का एक एक्शन सीन शूट करते हुए चोट लग गई थी. दरअसल, सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ का रणदीप हुड्डा शूट कर रहे थे कि उन्हें घुटने में चोट लगी. बाद में रणदीप हुड्डा के घुटने की सर्जरी हुई, जिसके बाद वह पूरी तरह ठीक हो सके. अस्पताल से रणदीप हुड्डा ने इस दौरान की कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. साथ ही फैन्स को हेल्थ अपडेट भी दिया था.

इस बार लेफ्ट घुटने में लगी है चोट
आजकल रणदीप हुड्डा अपना वजन कम करने में लगे हुए हैं. यह ‘सावरकर’ के किरदार में ढलने के लिए ऐसा कर रहे हैं. एक्टर विनायक दामोदर सावरकर के रोल में नजर आने वाले हैं. इसके लिए रणदीप हुड्डा काफी सख्त डायट मेनटेन करके चल रहे हैं. इसके अलावा एक्सरसाइज भी कर रहे हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रणदीप हुड्डा को 22 किलो वजन कम करना है. एक्टर घुड़सवारी कर रहे थे, तभी उनके साथ यह हादसा हुआ. जिस किरदार के लिए रणदीप हुड्डा वजन कम कर रहे हैं, उसके लिए कहा जा रहा है कि घुटने के पास थोड़ा भी मांस नहीं दिखना चाहिए. इस बार चोट लेफ्ट घुटने में लगी है, जिसके लिए सर्जरी का विकल्प ही उनके पास बचा है.

रणदीप हुड्डा, केवल अपने बेहतरीन काम के लिए जाने गए हैं. हाल ही में इनकी वेब सीरीज ‘कैट’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. अबतक के बेस्ट रोल्स में रणदीप हुड्डा का ‘कैट’ का रोल भी रहा है. ऑडियन्स एक्टर को इसी तरह के और भी किरदारों में देखना चाहती है.