लालू यादव को हराने वाले रंजन यादव RJD में हुए शामिल

राजनीति राष्ट्रीय

पूर्व सांसद रंजन यादव राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल हो गए हैं। राज्य सभा सांसद मनोज झा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई है। पार्टी की सदस्यता लेते ही रंजन यादव ने लालू प्रसाद यादव की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद की डिमांड लोकसभा चुनाव में हर राज्यों में होती थी। रंजन यादव ने कहा कि देश के चार-चार प्रधानमंत्री के साथ लालू प्रसाद यादव ने काम किया है। वे सभी प्रधानमंत्री लालू प्रसाद यादव को अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए बुलाते थे। उन्होंने कहा कि बिहार में लालटेन की लहर चल रही है। रंजन यादव 2009 में पाटलिपुत्र संसदीय सीट से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़े और उन्होंने लालू यादव को हराया था।