रायपुर में 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, लोगों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ : रायपुर में गुरुवार को 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया गया। वारदात धरसींवा इलाके के गांव तरपोगी में हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची के पड़ोसी ने ही दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि आरोपी भी नाबालिग है। जिसे पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर लोगों ने हंगामा भी किया। लड़के को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है। लोगों ने कल थाना घेराव की भी चेतावनी दी है।

मामले में अनदेखी का आरोप
घटना दोपहर 1 बजे की है, लोगों का कहना है कि, पीड़ित बच्ची को उचित उपचार नहीं मिल पाया है। पीड़ित बच्ची को मोटर साइकिल से धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, वहीं बच्ची को रात 9 बजे पुलिस की प्राइवेट गाडी से ले जाया गया।

बच्ची को रिफर करने नहीं मिला एम्बुलेंस

घटना के बाद बच्ची धरसींवा हॉस्पिटल मे करीब 5 घंटे तक रही लेकिन उसको उचित उपचार नहीं मिल पाया, आखिरकार उसे रात 9 बजे मेकाहारा रिफर किया गया। लेकिन यहां भी उसे एंबुलेंस से नहीं पुलिस की प्राइवेट गाड़ी से ले जाया गया।