इंदौर एयरपोर्ट पर यात्री की पैंट में घुसा चूहा, काटा.. पैसेंजर को नहीं मिली मेडिकल फैसिलिटी, बेंगलुरु में लगवाया इंजेक्शन

इंदौर के एयरपोर्ट पर चूहा कांड हो गया.भोपाल के रहने वाले अरुण मोदी इंडिगो एयरलाइंस की दोपहर 3.05 बजे इंदौर से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट (6ई-6739) से जाने के लिए पत्नी के साथ दोपहर 1 बजे एयरपोर्ट पहुंचे थे। फ्लाइट में समय होने के कारण वे ग्राउंड फ्लोर पर ही डिपार्चर हॉल में लगे रिकलाइनर्स पर लेटे गए। तभी एक चूहा उनकी पेंट में नीचे की ओर से घुस गया। इससे वे चौंककर उठ खड़े हुए। उन्होंने बाहर से ही चूहे को पकड़ा इस पर चूहे ने उन्हें घुटने के पीछे बुरी तरह से काट लिया। उन्होंने बचने के लिए वहीं पैंट भी उतार दी और चूहे को पकड़ा। इस घटना हे इंदौर की स्वच्छता पर सवाल उठाए है। अरुण ने बताया कि वह भोपाल के रहने वाले हैं और हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं। इंदौर से बेंगलुरु होते हुए कालीकट जा रहे थे। घटना के बाद एयरपोर्ट स्टाफ आया और उन्हें मेडिकल इमरजेंसी रूम में लेकर गया। जहां डॉक्टर ने उनकी जांच करते घाव को साफ किया। उन्होंने यहां रेबीज का इंजेक्शन लगाने की मांग की, वहीं नहीं था फिर कहा टिटनसे का लगा दो तो वह भी नहीं मिला। बाद में एयरपोर्ट मैनजर आए और टिटनेस इंजेक्शन लगवाया।
इंदौर एयरपोर्ट पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक “स्वच्छता ही सेवा” के नाम से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसमें एयरपोर्ट पर साफ सफाई की बातें की जा रही है। इसके पहले भी एयरपोर्ट की गंदगी की फोटो वायरल हो चुकी है। साथ ही चूहों को लेकर पहले भी शिकायतें हुई है।