होस्टल मेस में चटनी में तैरता चूहा, नजारा देख यूनिवर्सिटी छात्रों के उड़े होश, VIDEO

राष्ट्रीय

हैदराबाद के सुल्तानपुर में जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के छात्र हॉस्टल के मेस का खाना देखकर सदमे में आ गए. यहां उन्हें अपनेखाने में परोसी गई चटनी में चूहा तैरता हुआ दिखा. छात्रों द्वारा खींची गई क्लिप में चूहा चटनी के एक बड़े कंटेनर में तैरते हुए दिखाई दे रहा है. संभवत: बर्तन न ढंके जाने और किचन में साफ सफाई न होने के चलते चूहा चटनी के बर्तन में गिर गया. इस घटना से यूनिवर्सिटी के छात्रों में गुस्सा है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- हॉस्टल्स में खाने की स्वच्छता एक प्रमुख चिंता का विषय है. ऐसा नहीं है कि यहां खाने का स्वाद कोई अच्छा है. अगर कुछ पैसे न बचाने हो तो कोई भी हॉस्टल मेस में खाना पसंद नहीं करेगा.