हैदराबाद के सुल्तानपुर में जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के छात्र हॉस्टल के मेस का खाना देखकर सदमे में आ गए. यहां उन्हें अपनेखाने में परोसी गई चटनी में चूहा तैरता हुआ दिखा. छात्रों द्वारा खींची गई क्लिप में चूहा चटनी के एक बड़े कंटेनर में तैरते हुए दिखाई दे रहा है. संभवत: बर्तन न ढंके जाने और किचन में साफ सफाई न होने के चलते चूहा चटनी के बर्तन में गिर गया. इस घटना से यूनिवर्सिटी के छात्रों में गुस्सा है. वीडियो वायरल हुआ तो लोग इसपर ढेरों कमेंट करने लगे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा- हॉस्टल्स में खाने की स्वच्छता एक प्रमुख चिंता का विषय है. ऐसा नहीं है कि यहां खाने का स्वाद कोई अच्छा है. अगर कुछ पैसे न बचाने हो तो कोई भी हॉस्टल मेस में खाना पसंद नहीं करेगा.
तेलंगाना के सुल्तानपुर में जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्रों ने मंगलवार की सुबह हॉस्टल कैंटीन में मूंगफली की चटनी के एक बड़े कंटेनर में एक ज़िंदा चूहा तैरता हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। #Hyderabad #sultapurmess #jntuhmess #rat pic.twitter.com/IetASjxmmv
— Loktantra Mirror (@LoktantraMirror) July 10, 2024