रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग में अपना पहला टाइटल जीत लिया है। सीजन-2 के खिताबी मुकाबले में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से हराया। यह बेंगलुरु की इस लीग में दिल्ली पर पहली जीत भी है। WPL के पहले सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता था। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए WPL-2 के फाइनल में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बेंगलुरु ने 19.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट चेज कर लिया। एलिस पेरी ने नाबाद 35 रन और ऋचा घोष ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया। सोफी डिवाइन ने 32 और कप्तान स्मृति मंधाना ने 31 रन बनाए। इससे पहले, दिल्ली की ओपनर शेफाली वर्मा ने 27 बॉल पर 44 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन का योगदान दिया। श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट झटके, जबकि सोफी मोलेनिक्स ने एक ओवर में 3 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
#TATAWPLT20 क्रिकेट के फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने Women’s Premier League 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया है। RCB की सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। pic.twitter.com/l1XRlHDB5q
— Dr.Pankaj Singh ( मोदी का परिवार ) (@drpankajsingh_) March 18, 2024