Breaking : आंध्र प्रदेश की फार्मा कंपनी में रिएक्टर फटा, 18 कर्मचारी जख्मी

राष्ट्रीय

आंध्रप्रदेश के अनकापल्ले जिले में स्थित एक फार्मा कंपनी में रिएक्टर फटने से 18 से ज्यादा कर्मचारी घायल हो गए यह विस्फोट अच्युतापुरम स्पेशल इकोनॉमिक जोन के एक फार्मा कंपनी ‘फर्म एसिएंटिया’ के प्लांट में हुआ. घायलों को इलाज के लिए एनटीआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह दुर्घटना दोपहर के भोजन के समय हुई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. घटना की सूचना के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक दुर्घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. फिलहाल, राहत और बचाव कार्य जारी है.