तेलीबांधा तालाब में कूदकर, रियल एस्टेट कारोबारी ने की खुदकुशी

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब में मंगलवार देर शाम एक कारोबारी ने छलांग लगा दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। काफी मशक्कत के बाद कारोबारी का शव तालाब से बाहर निकाला जा सका। शुरुआती जांच में पता चला है कि कारोबारी रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़ा हुआ था।

कारोबारी का नाम अनुपम केडिया बताया जा रहा है। शाम के वक्त अनुपम ईवनिंग वॉक के लिए तेलीबांधा तालाब पहुंचा था। उसके साथ उसका ड्राइवर भी मौजूद था। अनुपम तालाब के किनारे बने पाथवे पर टहल रहा था और अचानक उसने तालाब में छलांग लगा दी। कुछ ही देर में वो गहरे हिस्से में चला गया और डूब गया। अनुपम के ड्राइवर और स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस को खबर दी। तेलीबांधा तालाब के पास बस्तियों में रहने वाले युवकों को तालाब में भेजा गया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद अनुपम का शव बरामद हुआ।

माना जा रहा है कि पैसों के लेनदेन और पारिवारिक कारणों से अनुपम पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। उसने खुदकुशी क्यों की, इसे लेकर तेलीबांधा पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।