भारत-पाकिस्तान ही नहीं एशिया और कई देश हैं जो इस वक्त भीषण गर्मी का सामना कर रहे हैं। थाइलैंड में गर्मी ने बीते सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक भीषण गर्मी की वजह से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है।
इस बीच थाइलैंड सरकार ने भीषण गर्मी को लेकर चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने राजधानी बैंकाक सहित देश के बड़े इलाकों के निवासियों को अत्यधिक गर्मी के कारण बाहर जाने से बचने की चेतावनी दी है।
बैंकॉक के मौसम विभाग ने बताया है कि यहां बागना जिले में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। जबकि ताप सूचकांक 54 डिग्री को पार कर गया है। हीट इंडेक्स में सापेक्षिक आर्द्रता की गणना की जाती है। यह मापता है कि गर्मी का अहसास कैसा है।
इन जगहों पर लंबे समय तक संपर्क और गतिविधि से हीट स्ट्रोक हो सकता है। वहीं, थाईलैंड के आपदा रोकथाम और शमन विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में कम से कम 28 प्रांतों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो जाएगा।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एशिया के कई देशों में ज्यादा गर्मी पड़ने से बिजली की मांग में तेजी आई है। इसकी वजह से लाखों लोग अब बिजली कटौती का सामने करने को मजबूर हैं। सरकार के प्रवक्ता अनुचा बुरापाचैश्री ने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण रिकॉर्ड बिजली की खपत हुई है।
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि थाईलैंड, चीन और दक्षिण एशिया में इस साल की रिकॉर्ड गर्मी एक स्पष्ट जलवायु परिवर्तन है और आने वाले वर्षों में सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों का कारण बनेगी। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि मौसम अभी और खराब होगा।
गौरतलब है कि बांग्लादेश भी भीषण गर्मी से जूझ रहा है। यहां गर्मी ने पिछले 60 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बांग्लादेश के अधिकारियों ने कहा है कि आने वाले समय में अगर तापमान में गिरावट दर्ज नहीं होती तो सरकार आपात स्थिति की घोषणा कर सकती है।