स्टेट बैंक में 13 हजार से अधिक क्लर्क के पदों पर भर्ती निकली है। एसबीआई जूनियर क्लर्क भर्ती 2024 के तथा 13735 पदों पर रिक्तियों को भरने के लिए 7 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए है। ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी फॉर्म भरने के लिए पात्र होंगे। वही लिखित परीक्षा के माध्यम से फॉर्म भरे जाएंगे। स्टेट बैंक ने विभिन्न श्रेणियों में क्लर्क की भर्ती हेतु अलग-अलग कैटेगरी वाइस आवेदन निकाले हैं। जिसमें उम्र सीमा न्यूनतम 20 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष मांगी गई है। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट होगी।
शैक्षणिक योग्यता में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण मांगा गया है। स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी भी आवेदन हेतु पात्र माने गए हैं। 7 जनवरी तक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया किया आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने के लिए सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए आवेदन शुल्क पटाना होगा जबकि एससी, एसटी और फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाना होगा।
भर्ती के लिए प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होगी। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में प्रायोजित है। जबकि मुख्य परीक्षा मार्च या अप्रैल 2025 में होगी। उम्र सीमा की गणना 1 अप्रैल 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। ऑफिशल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन के पश्चात डिटेल हस्ताक्षर फोटोग्राफ अपलोड कर फार्म जमा किए जाएंगे।
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5870 पद है। ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1361 पद है। ओबीसी के लिए 3001, एससी के लिए 2118, एसटी के लिए 1385 सीट रिजर्व रखी गई है।