CG NEWS : इस जिले में की जाएगी 10 हजार पदों पर भर्ती, आठवीं पास को भी मिलेगा मौका

छत्तीसगढ़ : बलरामपुर में भर्ती निकली है। राज्य स्तरीय रोजगार मेले में 10 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन सितंबर 2025 के प्रथम सप्ताह में रायपुर में किया जाना है। इसके लिए निजी क्षेत्र के तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न सेक्टर जैसे आईटी, कंप्यूटर, हॉस्पिटलिटी, फार्मेसी, सेल्स एवं मार्केटिंग, बैंकिंग, फाइनेंस एवं एकाउंटिंग, इंश्योरेंस, सर्विस सेक्टर आदि के लगभग 10 हजार रिक्त पदों के लिए रोजगार मेला में भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि रोजगार मेले में 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक भाग ले सकते हैं। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए नियोजक एवं सभी प्रतिभागियों को रोजगार विभाग की वेबसाइट ई रोजगार डॉट सीजी डॉट जीओव्ही डॉट इन पर जाकर अनिवार्य रूप से पंजीयन कराना होगा।
कोरिया जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है। इसी क्रम में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरिया द्वारा 12 अगस्त 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा, जो प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक चलेगा। इस कैंप में मेसर्स सीजी स्किल फाउंडेशन (सूरजपुर) द्वारा प्रोडक्शन सहायक के 25 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और एमबीए निर्धारित की गई है।
चयनित उम्मीदवारों को 16 हजार से 20 हज़ार रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है और नियुक्ति की शर्तों की पूर्ण जिम्मेदारी नियोजक संस्था की होगी। जिला रोजगार कार्यालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में रहेगा।