राजस्थान : अगले 72 घंटे तक 12 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का असर

राष्ट्रीय

राजस्थान में अगले 48 घंटे में तेज आंधी का और बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। गुरुवार शाम से गुजरात के जखौकोर्ट से टकराने के बाद तूफान राजस्थान की तरफ बढ़ने की सम्भावना है। इस समय हवा की रफ्तार 135 किलोमीटर प्रति घंटे की बनी हुई है। वहीं यह रफ्तार बढ़कर 150 किलोमीटर होने का पूर्वानुमान जताया गया है। राजस्थान पर भी इसका बड़ा असर देखने को मिलेगा। इसके बाद यह तूफान लैंडफॉल करने के बाद राजस्थान और बिहार की तरफ मुड़ जाएगा।

राजस्थान के 12 जिले में चक्रवात का असर
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के 12 जिले में चक्रवात Biparjoy का असर देखने को मिलेगा। बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, अजमेर संभाग सहित उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और बांसवाड़ा में भारी बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। 15 और 16 जून को बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को बहुत ज्यादा बारिश की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार को अजमेर संभाग सहित भीलवाड़ा और टोंक में बारिश की चेतावनी जारी की गई है।