संजय राउत के घर की रेकी, हेलमेट और मास्क में आए 2 बाइकर, पुलिस ने शुरू की जांच

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र :  शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के घर की रेकी का मामला सामने आया है राउत के परिवार ने दावा किया है कि बाइक पर सवार होकर आए दो लोगों ने उनके घर की रेकी की है. दोनों बाइक सवारों ने हेलमेट और मास्क पहन रखा था. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है संजय राउत के भाई और शिवसेना (UBT) विधायक सुनील राउत ने बताया,’मुंबई के भांडुप में उनका घर है. आज (20 दिसंबर) की सुबह हेलमेट और मास्क पहने दो बाइक सवारों ने उनके घर की रेकी की.’ संजय राउत के परिवार का यह भी दावा है कि बाइक पर सवार होकर आए युवकों ने उनके घर की तस्वीरें भी लीं. संजय राउत के भाई सुनील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है