पंजाब पुलिस के एक्शन के बाद से अब तक खालिस्तान समर्थक और भगोड़े अमृतपाल का कुछ पता नहीं चला है. पुलिस अब तक उसके कई साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन अब अमृतपाल के समर्थकों को जेल से छुड़ाने की कोशिशें शुरू हो गई हैं. सिखों के संगठन जत्थेदार अकाल तख्त ने अमृतपाल के साथियों को 24 घंटे के अंदर रिहा करने का अल्टीमेटम दिया है.
SGPC के प्रमुख हरजिन्दर सिंह धामी ने सोमवार को कहा है कि सरकार 24 घंटे में अमृतापाल के साथियों को रिहा करे. अगर ऐसा न किया गया तो SGPC संगठन गांव-गांव जाकर लोगों को जागरुक करेगा.
धामी ने ऐसे लोगों से उन्हें संपर्क करने के लिए कहा है, जिनके परिवार के किसी भी सदस्य को अब तक पंजाब पुलिस ने इस मामले में पकड़ा है. SGPC ने कहा है कि उन परिवारों से संपर्क के बाद अदालत में याचिका दाखिल की जाएगी.
अमृतपाल के खिलाफ अब तक हुए एक्शन पर किए गए मीडिया कवरेज को हरजिन्दर सिंह धामी ने सिखों को बदनाम करने की साजिश करार दिया है. धामी ने कहा है कि वह नेशनल नीडिया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.