फिल्म ‘इमर्जेंसी’ का सामने आया रिलीज डेट, इतिहास के सबसे काले दौर की कहानी लाईं कंगना रनौत

मनोरंजन

फिल्म ‘इमर्जेंसी’, जिसकी रिलीज तारीख अब तक कई बार बदली जा चुकी है। फिल्म का निर्देशन खुद कंगना ने किया है। इसके ट्रेलर का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था, जो आज यानी 14 अगस्त को खत्म हो गया है। कंगना ने इस फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। ट्रेलर में अपने इस किरदार में कंगना पूरी तरह से रमी नजर आ रही हैं। इसके जरिए वह भारतीय लोकतंत्र के सबसे काले अध्याय से दर्शकों को रूबरू कराती दिख रही हैं। अनुपम खेर भी दमदार लग रहे हैं, वहीं श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी की झलक भी ट्रेलर में देखने को मिल रही है। इमर्जेंसी के दौर के घटनाक्रम पर आधारित इस फिल्म के ट्रेलर की लोग तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘कंगना अपने अगले राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए तैयार रहें।’ एक ने लिखा, ‘इस देश में कंगना की अदाकारी की बराबरी कोई नहीं कर सकता। वो एक्टिंग का पावरहाउस हैं।’

कंगना की फिल्म ‘इमर्जेंसी’ का इंतजार पिछले साल से किया जा रहा है। मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म इमरजेंसी को पहले 24 नवंबर 2023 में रिलीज किया जाना था। बाद में फिल्म की रिलीज तारीख 7 महीने आगे बढ़ा दी गई 14 जून की तारीख तय की गई। हालांकि, कंगना की चुनावी यात्रा के चलते इसे फिर आगे बढ़ा दिया गया। अब यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।