सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। गुरुवार को पूरे साउथ में ‘जेलर’ की रिलीज का जबरदस्त जश्न मनाया गया। अपने फेवरेट स्टार की मूवी देखने लिए फैंस बेकाबू हो गए हैं। सुबह से ही प्रशंसकों की भारी- भीड़ थिएटर्स के बाहर नजर आ रही है।
सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के कई वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक बार फिर रजनीकांत की दीवानगी लोगों के बीच देखने को मिल रही है। भीड़ ने ढोल- नगाड़े पर डांस किया तो कहीं लोगों ने रजनीकांत की फोटो पर दूध चढ़ाया।
TamilNadu: रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' की रिलीज पर चेन्नई के सिनेमाघरों के बाहर जश्न, रजनीकांत के पोस्टर पर चढ़ाया दूध#TamilNadu #Jailer #Rajnikanth #INDvsPAK #Gadar2 #RepoRate pic.twitter.com/e7hbFcn5Cz
— Janbhawna Times (@JanbhawnaTimes) August 10, 2023