गैस सिलेंडर की कीमतों में आज कटौती की गई है. लगातार 3 महीनों से बढ़ रही गैस की कीमतों में आज तेल कंपनियों ने लगाम लगाया है. 1 अप्रैल 2024 को गैस सिलेंडर की कीमतों में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है. हालांकि यह कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है, जबकी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत जस की तस बनी हुई है. इसके पहले मार्च में 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से कीमतों में इजाफा हुआ था. वहीं, फरवरी में भी 14 रुपये और जनवरी में 1.50 रुपये बढ़े थे