केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए 218.40 करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। यह राशि गृह मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार जारी की गई है। जिसमें 22 राज्य सरकारों को 7,532 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।
भारी बारिश के मद्देनजर पिछले वित्तीय वर्ष में राज्यों को प्रदान की गई राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र की प्रतीक्षा किए बिना राज्यों को तत्काल सहायता के रूप में राशि जारी की गई है। आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 48 (1) (ए) के तहत प्रत्येक राज्य में SDRF का गठन किया गया है। केंद्र सरकार सामान्य राज्यों में SDRF में 75% और उत्तर-पूर्व और हिमालय राज्यों में 90% योगदान देती है।
दो किश्तों में जारी होगा पैकेज
वित्त आयोग की सिफारिश के अनुसार वार्षिक केंद्रीय योगदान दो समान किश्तों में जारी किया जाएगा। निर्देशों के अनुसार, पिछली किस्त में जारी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने और SDRF से की गई गतिविधियों पर राज्य सरकार से रिपोर्ट प्राप्त होने पर धनराशि जारी की जाती है। लेकिन इस बार हालातों को देखते हुए यह पैकेज जारी करते समय इन आवश्यकताओं को माफ कर दिया गया है।