‘5 साल CM से मिलना मुश्किल था,आज हमारी याद आई’, राजनांदगांव में भूपेश के सामने फूटा कार्यकर्ता का गुस्सा

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को ग्राम पंचायत खुटेरी में आयोजित कार्यक्रम में भूपेश बघेल के सामने ही एक कार्यकर्ता ने उनके कार्यकाल पर हमला बोला। पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र दाऊ को जब संबोधित करने के लिए मंच पर बुलाया गया तो उन्होंने भूपेश बघेल के सामने ही पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि पांच सालों तक जब हमारी सरकार थी तो हमारा कोई काम नहीं हुआ केवल हमें प्रताड़ित किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलना तक मुश्किल था। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण की ओर से सोमवार को कार्यकर्ता समम्मेल आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी शामिल थे। कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र दाऊ का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा- ‘पंच, सरपंच की दरी उठाने की ही जिम्मेदारी है क्या? अगर भिलाई-दुर्ग में पंचायत के चुनाव होंगे तो हम वहां भी काम करने के लिए तैयार हैं।’ जब पार्टी की सरकार थी तो हमारे नेता कहते थे कि कार्यकर्ताओं को लेकर चिंतन-मनन किया। क्या इसमें हम कार्यकर्ताओं को बुलाया गया। इन लोगों ने बंद कमरे में बैठकर चिंतन-मनन किया।

स्थानीय नेताओं पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि राजनांदगांव में केवल एक ही नेता अपना वर्चस्व बनाए रखा। जिसके चलते किसी भी कार्यकर्ता को सम्मान और इज्जत नहीं मिल पाई।