महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एकनाथ शिदे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पुणे एयरपोर्ट का नाम बदल दिया गया है, अब नया नाम संत तुकाराम रखा गया है। पुणे एयरपोर्ट को लोहगाव एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि पुणे के नए और मौजूदा एयरपोर्ट का नाम बदलने का सुझाव मुरलीधर मोहोल ने दिया था, वह यहां से सांसद हैं। उन्होंने कहा था कि मौजूदा एयरपोर्ट का संत तुकाराम और नए एयरपोर्ट का नाम छत्रपति संभाजी महाराज रखा जाए।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि उन्होंने पुणे हवाई अड्डे का नाम बदलकर संत तुकाराम हवाई अड्डा करने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि आगे के विचार के लिए एक आधिकारिक प्रस्ताव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा और नाम बदले जाने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे। मंत्री एक समारोह में बोल रहे थे, जहाँ उन्होंने पुणे में 899 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
#BreakingNews: महाराष्ट्र सरकार ने बदला पुणे एयरपोर्ट का नाम, जगद्गुरु संत तुकाराम महाराज के नाम पर होगा हवाईअड्डे का नाम#PuneAirport #SantTukaramMaharaj pic.twitter.com/hb6mf43Enq
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) September 23, 2024