भिलाई : सम्पूर्ण भारतवर्ष की तरह 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह इस्पात नगरी, भिलाई में भी पूरे धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, सेक्टर-04, बोरिया गेट ,भिलाई नगर में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी श्री संतोष कुमार पाराशर तथा मुख्य अतिथि श्रीमती ईश्वरी नेताम (क्षेत्रीय पार्षद) थी। कार्यक्रम में सर्वप्रथम ध्वजारोहण किया गया, उसके बाद राष्ट्रगान किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा संबोधन किया गया। जिसमें आजादी का महत्व तथा भारत सरकार एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित स्कूल के छात्र-छात्राओं को बिस्कुट, चाकलेट तथा मिष्ठान वितरण भी किया गया। इस दौरान प्रधान अध्यापिका श्रीमती मिश्रा मैडम, श्रीमती पटेल मैडम, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाए,पालक शिक्षा समिति के सदस्य तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।