राजस्थान के कोटा जंक्शन के पास शुक्रवार देर शाम जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए, इस हादसे में कोई भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. अब रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पटरियों की मरम्मत का काम किया जा रहा है.
पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरने के संबंध में जानकारी देते हुए शुक्रवार को एक अधिकारी ने बताया कि कोटा जंक्शन के पास देर शाम जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है.
उन्होंने आगे बताया कि सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था.साथ ही अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह भी पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा है.