पश्चिम बंगाल के मंत्री अखिल गिरी का इस्तीफा, बोले- माफी नहीं मांगूगा, महिला ऑफिसर से कहा था- डंडे से पीटूंगा

राष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल के जेल मंत्री अखिल गिरी ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया। 3 अगस्त को पूर्व मेदिनीपुर की महिला जिला वन अधिकारी को धमकाने का वीडियो सामने आया था। इसके बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उनसे इस्तीफा मांगा था। गिरी ने अपना इस्तीफा चीफ सेक्रेटरी के जरिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भेज दिया। उन्होंने कहा- मैंने जो किया वो अपने लोगों के लिए किया। मैं किसी अधिकारी से माफी नहीं मांगूंगा। मैं सिर्फ मुख्यमंत्री से माफी मांग सकता हूं। इस्तीफा देने के बाद गिरी ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि लोगों का दुख और वन विभाग का अत्याचार देखकर मुझे गुस्सा आ गया था। मैं एक शब्द विशेष का प्रयोग करने के लिए माफी चाहता हूं, इसके अलावा जो कुछ भी मैंने कहा उसके लिए नहीं। जो कुछ भी मैंने किया वो लोगों के लिए किया था। गिरी ने आगे बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना के बारे में सीएम को विस्तार से लिखा है। वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने वन विभाग पर सवाल भी उठाए थे। उन्होंने कहा था- वन विभाग केवल उन गरीब लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है, जिन्होंने छोटी-छोटी दुकानें खोल रखी हैं। वन विभाग गरीब लोगों को परेशान कर रहा है। बंगाल भाजपा ने 3 अगस्त को अखिल गिरी का महिला अधिकारी से बदसलूकी का एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में अखिल गिरी महिला अधिकारी मनीषा साहू पर चिल्लाते हुए दिख रहे हैं। वे बंगाली में कह रहे हैं, ‘तुम एक सरकारी कर्मचारी हो। मेरे सामने सिर झुकाकर बात करो। तुम देखना एक हफ्ते में तुम्हारे साथ क्या होता है।’ अखिल गिरी यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा, ‘अपना तरीका सुधारो, नहीं तो डंडे से पीटूंगा। अगर तुमने दोबारा इस मामले में अपनी नाक डाली तो वापस नहीं जा पाओगी। ये गुंडे तुम्हें रात में घर नहीं जाने देंगे।’