मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया…, बैठक में RJD विधायकों से बोले तेजस्वी यादव

राजनीति

बिहार में सियासी गहमागहमी के बीच आज आरजेडी के नेताओं की बैठक हुई. बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा कि मैंने गठबंधन धर्म को निभाया है. उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा नीतीश का सम्मान किया. नीतीश कुमार ने 2005 के पहले के बिहार के बारे में कई बार कहा. लेकिन मैंने कभी आपत्ति नहीं जताई. हम गठबंधन के साथ बने हुए हैं.

आरजेडी की बैठक खत्म होने के बाद मनोज झा ने कहा कि बैठक बहुत सकारात्मक रही, हमने मौजूदा हालात के हर पहलू पर चर्चा की. हमारे नेता लालू प्रसाद, जो भी निर्णय लेंगे हम उसे मानेंगे. हम इस सरकार को गिराने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकते, इस सरकार ने बिहार की जनता के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि यह विधानमंडल की बैठक थी, जिसमें लालू यादव, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और सभी विधायक शामिल थे. हम सभी ने लालू यादव को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है.