रीवा : मजदूरों और पुलिस के बीच जमकर चले पत्थर-लाठियां, 3 थानों के टीआई समेत कई घायल

राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश के रीवा में बुधवार को एक मामूली विवाद के चलते जमकर बवाल हो गया. गुस्साए मजदूरों ने खड़े वाहनों में आग लगा दी. इस घटना के बाद पुलिस और मजदूरों के बीच झड़प हो गई. इसमें 3 थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मी और कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, मामला शहर के सिविल लाइन थाना के ढेकहा तिराहा का है. जहां पर एक मेडिकल स्टोर के सिक्योरिटी गार्ड ने काम की तलाश में खड़े श्रमिक से मारपीट कर दी. इस घटना के बाद नाराज दूसरे श्रमिकों ने चक्काजाम कर दिया. इतना ही नहीं, खड़े वाहनों में आग लगा दी. मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़ की. इससे मामले ने इतना तूल पकड़ा कि जमकर बवाल हो गया. श्रमिकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

पुलिस और श्रमिकों ने एक दूसरे को जमकर लाठियों पीटा. जिसमें तीन थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी सहित कई श्रमिक घायल हुए हैं. घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा कि शहर के ढेकहा तिराहा में लगने वाली मजदूरों की मंडी में खड़े श्रमिकों और एक मेडिकल स्टोर के सिक्योरिटी गार्ड से झड़प हो गई. इसमें मजदूर को चोट लग गई थी. इससे भड़के साथी मजदूरों ने बवाल कर दिया. यही नहीं, नाराज श्रमिकों ने बीच सड़क पर चक्काजाम कर दिया. आगजनी भी कर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस और श्रमिकों के बीच बातचीत हुई. लेकिन देखते ही देखते जमकर पथराव और लाठियां चलने लगीं. उपद्रवियों ने पास खड़ी एक गाड़ी में भी आग लगा दी. घटना की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ आला अफसर मौके पर पहुंचे. तब जाकर स्थिति पर काबू पाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और एक्टिविटी के आधार पर कुछ संदेशों को भी पकड़ा गया है.

जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) विवेक सिंह ने बताया कि मामूली विवाद में घटना हुई है. तीन थानों के टीआई और मजदूर घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.