महिला पर भरभराकर गिरी चावल की बोरियां, मुश्किल से बची जान, video viral

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र :  मुंबई की एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल है. इसमें एक महिला के ऊपर बोरियों का ढेर अचानक से गिर जाता है और वह चावल भरी 30-40 बोरियों के नीचे दब जाती है. यह वीडियो थोड़ी देर के लिए लोगों को परेशान कर सकता है, लेकिन गनीमत यह रही कि महिला की जान बच गई है. दरअसल, यह पूरी घटना एक मंडी की है और मंडी में लगे सीसीटीवी में यह कैद हो गई. बताया जाता है कि नवी मुंबई के वाशी इलाके में स्थित एक कृषि मंडी में महिला साफ-सफाई कर रही थी. इसी दौरान उसके बगल में तह की गई 30-40 बोरियां अचानक से महिला के ऊपर एक के बाद एक गिरने लगी और बोरियां पूरा रैक ही गिर गया. इस वजह से सैकड़ों बोरियों के नीचे महिला दब गई. एक के ऊपर एक चावल से भरी बोरियों को तह किया गया था. इनमें करीब सैकड़ों क्विंटल चावल भरे होंगे. यह तह की गई बोरियां अचानक से ढह गई और महिला इसके अंदर पूरी तरह से दब गई. गनीमत रही कि मंडी में काम करने वाले अन्य कर्मी दौड़कर वहां पहुंचे और एक के बाद एक बोरियों को महिला के ऊपर से हटाकर उसे बाहर निकाला.