दुनिया का सबसे महंगा अंगूर जापान में पैदा होता है, जिसे रूबी रोमन के नाम से जानते हैं. 2022 में इसका एक गुच्छा 9.76 लाख रुपये में बिका था. लेकिन अगर आप सामान्य अंगूर खरीदने जाएंगे तो यही कोई 100-200 रुपये किलो मिल जाएंगे. मगर दुबई की एक महिला ने अंगूर का एक गुच्छा 92 पाउंड यानी तकरीबन 9 हजार रुपये में खरीदा और खाया भी नहीं. उसने जो वजह बताई है, उसे जानकर आप अचरज में पड़ जाएंगे.
दलिला लारिबी नाम की यह महिला दुबई में रहती है और काफी अमीर है. इसने अपने टिकटॉक एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अंगूर के एक गुच्छे के साथ नजर आ रही है. महिला कहती हुई दिख रही कि चूंकि मैं दुबई में सबसे महंगा पेंटहाउस नहीं खरीद सकी, इसलिए मैंने दुनिया का सबसे महंगा अंगूर खरीदने का फैसला किया. मैं इसे खा नहीं सकती और मुझे नहीं पता कि इसके साथ क्या करना चाहिए.
मैंनें इन अंगूरों को खरीदने लिए 428 यूएई दिरहम का भुगतान किया. मैं इसे खाना भी नहीं चाहती! हालांकि, बाद में उसने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कहा- मैंने अपने फॉलोवर्स को बताने के लिए इसमें से एक अंगूर खाया है. मैं यह जानना चाहती थी कि क्या सच में ये अंगूर इतनी कीमत के लायक थे. मुझे तो इनमें से एक अजीब गंध आ रही थी. फल को आधा काटने के बाद भी मैं सोच रही थी कि पूरा खाऊं या नहीं. लेकिन वास्तव में इसका स्वाद अद्भुत है. यह पूरी तरह खाने के लायक है उनके वीडियोज को खूब पसंद किया गया