एशिया का सबसे अमीर गांव भारत में… जानिए क्यों है खास

राष्ट्रीय रोचक

एशिया का सबसे अमीर गांव भारत के गुजरात के कच्छ जिले का मदापार है मदापार गांव में लगभग 7,600 परिवार रहते हैं और यहां 17 बैंक हैं ग्रामीणों ने बैंकों में करीब 7,000 करोड़ रुपये जमा कर रखे हैं इस गांव के कई लोग विदेश में रहते हैं और कमाई का बड़ा हिस्सा गांव में भेजते हैं हर परिवार ने औसतन 22 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा किए हैं एनआरआई की वजह से गांव की आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत है गांव में एक्सिस और एचडीएफसी जैसे बड़े बैंकों की शाखाएं मौजूद हैं यहां के लोग आर्थिक रूप से स्वतंत्र और सुरक्षित जीवन जीते हैं गांव में अच्छी सड़कें, साफ पानी, पार्क, स्कूल, और मंदिर जैसी सुविधाएं हैं मदापार गांव की संपन्नता और विकास ने इसे एशिया का सबसे अमीर गांव बना दिया है.