भोले बाबा की बारात में शामिल होंगी रिमी सेन कई सुपरहिट फिल्मों में कर चुकी हैं काम

क्षेत्रीय

भिलाई में हर साल महा शिवरात्रि के मौके पर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा बाबा की बारात निकाली जाती है। इस बारात की भव्यता को देखने के लिए छत्तीसगढ़ ही नहीं दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं। इस बार 18 फरवरी को बाबा की बारात में ढोल ताशे और झांकियां तो रहेंगी ही साथ इसकी शोभा बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन बढ़ाएंगी।

रिमी सेन ने खुद अपना एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति का आमंत्रण स्वीकार किया है। वे 18 फरवरी को खुर्सीपार भिलाई में आयोजित बाबा की बारात कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं। रिमी सेन न सिर्फ कार्यक्रम में शामिल होंगी बल्कि अपना परफॉर्मेंस भी देंगी।

आपको बता दें कि कोलकाता में जन्मी रिमी सेन की पहली फिल्म हंगामा 2003 में रिलीज हुई थी। उसके बाद वे धूम, बागबान, क्योंकि, गोलमाल, धूम 2, गरम मसाला और दे ताली जैसी फिल्मों में नजर आई हैं। समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने भी इस बात की पुष्टि की है कि उन्होंने रिमी सेन को कार्यक्रम में आने का आमंत्रण भेजा था। उन्होंने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। बाबा की बारात में वो अपना कार्यक्रम देने आ रही हैं।