दो हफ्ते में ही सब्जियों की कीमत दोगुना से ज्यादा हो गई है। टमाटर और गोभी 70 से 80 रुपए किलो है। लहसुन 220 और अदरक 160 रुपए किलो बिक रहे हैं। अन्य सब्जियों की कीमतें भी बेतहाशा बढ़ी हैं। ज्यादातर सब्जियां 15 से 20 रुपए पाव हैं। सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. जिसके कारण आम जनता परेशान है. भारी बारिश के कारण कई जगह सब्जियां और फल खराब हो रहे हैं तो कई जगह यातायात प्रभावित होने के कारण सब्जियां पहुंच नहीं पा रही है. जिसके कारण सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार खुदरा मार्केट में टमाटर शतक लगा चुका है. इसके दाम 130 रुपये तक पहुंच गया. इतना ही नहीं आलू और प्याज के दाम भी 80-90 रुपये के आसपास है. जो शहर मानसून से प्रभावित हैं वहां टमाटर के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए.
