ब्रेकिंग : रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया… गुजरात के 25 मंत्रियों की लिस्ट आई सामने, थोड़ी देर में शपथ ग्रहण

गुजरात में आज मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार होने वाला है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होगा. इस बड़े फेरबदल में खासतौर से जातीय और क्षेत्रीय संतुलन का ध्यान रखा जा सकता है. विभिन्न इलाकों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन श्रेणीबद्ध तरीके से होगा. मुख्यमंत्री को छोड़कर कई मंत्रियों ने इस्तीफा देकर नई टीम के गठन का रास्ता साफ किया है. बीजेपी के केंद्रीय और राज्य नेतृत्व ने एक बैठक में नए मंत्रियों पर अंतिम फैसला लिया है और नई कैबिनेट के सदस्यों को उनके पद भी दिए जाएंगे.

कुछ पूर्व कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के बाद मंत्री बनने का मौका मिल सकता है. यह मंत्रिमंडल विस्तार 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी का हिस्स‍ा है, जिसमें नई ऊर्जा लाने और पार्टी संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य है. यह बड़ा राजनीतिक फेरबदल गुजरात में बीजेपी की पकड़ मजबूत करने के लिए किया जा रहा है. इसके साथ ही, युवाओं को ज्यादा जिम्मेदारी देकर पार्टी को और मजबूती दी जाएगी. इस तरह की टीम में बदलाव से सरकार के कामकाज में नयापन आएगा और पार्टी भविष्य के लिए बेहतर रणनीति बना पाएगी.

गुजरात में भूपेंद्र पटेल कैबिनेट का पुनर्गठन में छह पुराने चेहरों को शामिल किया गया है. जिन लोगों को शामिल किया गया है – ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, कुंवरजी बावलीया, प्रफुल पानसेरीया, परसोत्तंभाई ओधवजीभाई सोलंकी और हर्ष संघवी हैं.

गुजरात में शपथ लेने वाले 25 मंत्री- रिकम छांगा, स्वरूपजी ठाकोर, प्रवीण माली, ऋषिकेश पटेल, पी.सी. बरंडा, दर्शना वाघेला, कांतिलाल अमृतिया, कुंवरजीभाई बावलिया, रिवाबा जडेजा, अर्जुन मोढवाडिया, डॉ. प्रद्युम्न वाजा, कौशिक वेकारिया, परषोत्तमभाई सोलंकी, जीतेन्द्रभाई वाघाणी, रमणभाई सोलंकी, कमलेशभाई पटेल, संजय सिंह महीडा, रमेशभाई कटारा, प्रफुल पानसेरिया, हर्ष संघवी, मनीषा वकील और ईश्वर सिंह पटेल आज मंत्री पद की शपथ लेंगे.

गुजरात के 11 पुराने मंत्रियों की छुट्टी हो गई है. केवल छह पुराने चेहरों को नए मंत्रीमंडल में जगह दी जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *