कैलिफोर्निया में तेज बारिश और तूफान के चलते नदियां उफान पर, बाढ़ की आशंका गहराई

अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका के कैलिफोर्निया को तूफानी मौसम का सामना करना पड़ रहा है और राज्य के उत्तरी हिस्से में शनिवार को तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य में नदियां उफान पर है और बाढ़ की आशंका भी जताई गई है। बता दें कि बीते कई दिनों तूफानी मौसम के चलते राज्य अलर्ट मोड पर है।

कई क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी
कैलिफोर्निया के खाड़ी क्षेत्र में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। रविवार और सोमवार को भी भारी तूफान के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है। राष्ट्रीय मौसम सेवा विभाग की माने तो बुधवार तक 15 से 30 सेंटीमीटर तक बारिश की उम्मीद है। वहीं, लॉस एंजिल्स क्षेत्र में सप्ताहांत के लिए हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है।

छह लोगों की हो चुकी मौत
कैलिफोर्निया में आए तूफान के कारण हजारों लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। कई क्षेत्रों में तो बिजली गुल हो गई है, सड़कों पर पानी भर गया है, समुद्र तट टूट गया है और तूफान के कारण छह लोगों की मौत हो गई है।

26 दिसंबर से सैन फ्रांसिस्को में बारिश
बता दें कि 26 दिसंबर से सैन फ्रांसिस्को में 25 सेंटीमीटर से अधिक की बारिश हुई है। जबकि पूर्वी सिएरा में एक लोकप्रिय स्की क्षेत्र मैमथ माउंटेन में लगभग 10 फीट हिमपात हुआ है। गौरतलब है कि आधिकारिक तौर पर कैलिफोर्निया में चल रहे सूखे को ये तूफान समाप्त करने में भी नाकाफी रहा है।