RJD सुप्रीमो लालू यादव का दावा, नरेंद्र मोदी की विदाई तय, 4 जून को I.N.D.I.A की सरकार बन रही…’,

राष्ट्रीय

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर जनसंपर्क के लिए निकले. यहां से उनकी बेटी मीसा भारती बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने बड़ा दावा किया. लालू यादव ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं कि हम अवतार हैं. रिजल्ट के बाद उनको पता चल जाएगा. मोदी गए अब… हम तो बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे. इस बार नरेंद्र मोदी की विदाई तय है, 4 जून को हमारी सरकार बनेगी. इंडिया गठबंधन के पक्ष में पूरा लहर है.’

वहीं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी के जेल वाले बयान पर कहा, ‘मोदी भेजें जेल हमारे लोगों को. और प्रधानमंत्री खुद कहां जाएंगे? पाकिस्तान जाएंगे बिरयानी खाने. यही प्रधानमंत्री हैं कि बेटियों के साथ गलत काम करने वाले की पीठ थपथपाते हैं और उनका साथ देते हैं.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई को काराकाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार नहीं छोड़ेगी. मैं बिहार के लोगों को गारंटी देता हूं कि जिन्होंने गरीबों को लूटा और नौकरियों के बदले उनकी जमीन हथिया ली, उन्हें न्याय मिलेगा. उनकी जेल यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार जब उनकी हेलीकॉप्टर यात्रा समाप्त हो जाएगी, तो उनकी जेल की यात्रा शुरू हो जाएगी.’

सारण से राजीव प्रता रूडी बीजेपी के प्रत्याशी हैं. इस सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान हुआ था. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजद उम्मीदवार रोहिणी आचार्य पर अपने समर्थकों के संग बूथ लूटने की कोशिश करने का आरोप लगाया था. मतदान की अगली सुबह बीजेपी और राजद कार्यकर्ताओं के एक समूह के बीच हिंसक झड़प हो गई. गोलीबारी की घटना में एक राजद कार्यकर्ता की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हुए थे. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने राजद समर्थकों पर दबंगई करने का आरोप लगाया था.