‘RJD की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन से..’, मुजफ्फरपुर में PM मोदी ने तेजस्वी पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए अब महज़ कुछ दिन बचे हैं. चुनाव के मद्देनज़र राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप में तेजी आ गई है. आज प्रधानमंत्री ने सुबह 11 बजे मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में जनसभा को संबोधित किया. दोपहर 12:45 बजे छपरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. ये रैलियां एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित की जा रही हैं. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह ज़िले नालंदा और बरबीघा में चुनावी रैलियां करेंगे. इससे पहले वे मुजफ्फरपुर और दरभंगा में भी रैलियां कर चुके हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज मधेपुरा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में कुल 9 जनसभाएं करेंगे. वे मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, दरभंगा और अन्य स्थानों पर जनता को संबोधित करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चार बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली जनसभा सुबह 11 बजे लखीसराय में होगी. इस सीट से बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बीजेपी के उम्मीदवार हैं. इसके बाद शाह दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर तारापुर में दूसरी सभा करेंगे, जहां से दूसरे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मैदान में हैं. अमित शाह का अगला पड़ाव नालंदा का हिलसा होगा, जहां दोपहर 2 बजे वह तीसरी रैली करेंगे. इसके बाद उनका अंतिम कार्यक्रम पटना जिले के पालीगंज में तय है, जहां वह शाम 3 बजकर 15 मिनट पर रैली को संबोधित करेंगे.
#WATCH मुजफ्फरपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “RJD और कांग्रेस वालों की पहचान 5 चीजों से है- कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन…यह जंगलराज की पहचान है…जहां कट्टा, क्रूरता का राज हो, वहां कानून दम तोड़ देता है। जहां कटुता बढ़ाने वाली RJD और कांग्रेस हो, वहां… pic.twitter.com/s1LTM4lSR9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 30, 2025
मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम छठ महापर्व को मानवता के महापर्व के रूप में देखते हैं. दुनिया को भी इन मूल्यों से सीखना चाहिए. दुनिया की एक बहुत बड़ी संस्था है – यूनेस्को (UNESCO). दुनिया के लगभग सभी देश इससे जुड़े हुए हैं. हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में हमारे इस छठ महापर्व को भी स्थान मिले. यह सूची बहुत जांच-पड़ताल और लंबी प्रक्रिया के बाद तैयार की जाती है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आरजेडी की पहचान कट्टा, क्रूरता, कटुता, करप्शन और कुशासन से है. कट्टा, क्रूरता राज में क़ानून दम तोड़ता है. ये चीजें जहां होती हैं वहां विकास नहीं होता. इन्होंने बिहार के साथ विश्वासघात किया है. अपमान करने वालों को बिहार माफ नहीं करेगा. विकसित भारत के लिए विकसित बिहार जरूरी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारा बिहार अभिमान की धरती है. जिन लोगों ने छठ पूजा को गाली देने का काम किया है. बिहार ऐसे लोगों को कभी माफ़ नहीं करेगा. बिहार का गौरव बढ़ाना, बिहार की मीठी बोली और संस्कृति को दुनिया के कोने-कोने तक ले जाना ही एनडीए और बीजेपी की सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
