राजस्थान के जोधपुर में महिला की उसकी पति ने पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. फिर रात भर पत्नी के शव के पास बैठा रहा. सुबह होने पर आरोपी पति ने अपने भाई और मकान मालिक को जानकारी दी की पत्नी की हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार किया और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सामने आया है कि महिला आरएलपी (RLP) की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष थी.
दरअसल, मामला जोधपुर के माता का थान इलाके का है. एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि रमेश बेनीवाल माता का थान मंदिर के पीछे किराए के मकान पर अपनी पत्नी सुमन बेनिवाल के साथ रहता है. दोनों के बीच अनबन चल रही है. शुक्रवार की करीब साढ़े दस बजे रमेश घर से पहुंचा था. उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन सुमन ने दरवाजा नहीं खोला.
एडीसीपी नाजिम अली ने तकरीब तीन घंटे रात डेढ़ बजे तक वह घर के बाहर ही खड़ा रहा. फिर वह किसी तरह घर में दाखिल हुआ. रमेश और सुमन के बीच फिर से विवाद होने लगा. गुस्से में आकर रमेश ने सुमन के सिर पर दरवाजे पास रखा पत्थर दे मारा, इससे सुमन की मौके पर ही मौत हो गई.
सुमन के शव के पास बैठ रहा रमेश
पत्नी की हत्या करने के बाद रमेश शव के पास ही रातभर बैठ रहा. इसके बाद उसने मकान मालिक, अपने भाई और सीमा के भाई को फोन करके सुमन की हत्या करने की बात बताई. उन लोगों ने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने रमेश को हिरासत में ले लिया और सुमन के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. सुमन के भाई गोरधनराम ने पुलिस थाने में बहनोई रमेश के खिलाफ बहन की हत्या किए जाने की एफआईआर दर्ज कराई है. गोरधनराम का कहना है कि दोनों के बीच के झगड़े के बारे में हमें जानकारी नहीं थी.
दो बेटे, दोनों हॉस्टल में पढ़ते हैं
पुलिस ने बताया कि जिले के मतोडा क्षेत्र के नोसर निवासी रमेश जाट और ओसियां के खावडा निवासी सुमन की शादी करीब पंद्रह साल पहले हुई थी. दोनों के दो बेटे 12 वर्षीय महावीर और आठ वर्षीय हरिकिशन है. दोनों हॉस्टल में पढते हैं. साल भर पहले रमेश और सुमन माता का थान में किराए पर रहे रहे थे.
सात महीने ही ज्वाइन की थी आरएलपी पार्टी
वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस हत्या पर दुख जताया है. बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैंने पुलिस कमिश्नर से बात कर मामले को त्वरित खुलासा करने की मांग की है. सुमन ने 7 महीने पहले ही आरएलपी पार्टी ज्वाइन को थी, उस से पहले पेट्रोल पंप पर काम करती थी.