ओसियां विधायक दिव्या मदरेणा और राहुल गांधी की यह फोटो 20-21 नवंबर के दौरान भारत जोड़ो यात्रा की है। मदेरणा ने महाराष्ट़्र जाकर उनसे मुलाकात की थी। बुधवार सुबह मदेरणा ने इसे ट्वीट किया। शाम को रालोपा प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल सरदार शहर के उदासर बिदावतान में उपचुनाव के तहत एक सभा को संबोधित करने पहुंचे। इस फोटो की आड़ में मदेरणा से लेकर राहुल गांधी तक कई तंज कसे।
उन्होंने कहा कि किसान की बेटियां राहुल से चिपक-चिपक कर फोटो ले रही हैं। क्या उससे कोई मुख्यमंत्री बनता है क्या? बेनीवाल यहीं नहीं रुके और आगे कहा कि उनकी अकल का दिवाला निकल गया, उनका भी और साथ में राहुल गांधी का भी। इसके बाद उन्होंने अशोक गहलोत से राहुल गांधी की शादी कराने के भी अपील कर डाली। बेनीवाल के इस भाषण के बाद राजस्थान के सियासी हलके में अब नई गर्माहट आनी तय है। क्योंकि दिव्या मदेरणा भी अपने स्पष्ट बयानों के लिए जानी जाती हैं।
अशोक गहलोत अब राहुल गांधी की शादी करवाएं, उनका दिमाग ख़राब हो गया है: हनुमान बेनीवाल (RLP सुप्रीमो और सांसद) pic.twitter.com/HDDjMThFCA
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) November 24, 2022
विधायक दिव्या मदेरणा का ट्वीट…
ओसियां विधायक विधायक दिव्या मदेरणा 20-21 नवंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं। इस दौरान यह यात्रा महाराष्ट्र के शेगांव में थी। यहीं पर मदेरणा ने राहुल गांधी से मुलाकात की। उन्होंने इसके कुछ फोटो और वीडियो उसी दिन ट्वीट पर शेयर किए थे। इसके बाद बुधवार सवेरे उन्होंने अपना वह फोटो शेयर किया, जिसमें राहुल गांधी उनका माथा चूम रहे हैं।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा…
जिस तरह आप महिलाओं का अपमान कर रहे हो, ये क्या यहां कोई इंग्लैड और अमेरिका थोड़े ही है, जो आधे कपड़ों में लोग घूम रहे हैं। हमारे कई किसान की बेटियां और अभिनेत्रियां राहुल के चिपक-चिपक कर फोटो ले रही हैं, उससे कोई मुख्यमंत्री बनता है क्या? उनकी अकल का दिवाला निकल गया, उनका भी और साथ में राहुल गांधी का भी। मैं अशोक गहलोत साहब से अपील करना चाहता हूं, गहलोत जी को अपील का बड़ा शौक है। आपने विधानसभा में कहा था न कि राहुल और प्रियंका मेरे बच्चे जैसे हैं, मैनें उन्हे गोद में खिलाया है। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि आप राहुल गांधी की शादी कराओ। इसका दिमाग खराब हो गया है। ये भारत को जोड़ेगा या नहीं जोड़ेगा ये मुझे पता नहीं, लेकिन एक दिन ऐसा बवंडर कर देगा कि कांग्रेस को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा।
बेनीवाल ने कहा, 55 साल उम्र हो गई, शादी की भी उम्र होती है। मेरी भी शादी लेट हुई थी, 34-35 साल के लगभग में मेरी शादी हुई थी। ये तो मेरा भाई मेरे से भी 20 साल आगे चल रहा है, तो 55 के बाद शादी नहीं करते। इसलिए मेरी कांग्रेस नेताओं से अपील है कि आपस का झगड़ा छोड़ो, पहले अपने पार्टी के नेता ब्याह कराओ, सबको जीमणे के लिए बुलाओ और इसका घर बसाओ पहले और उसे बाद भारत को जोड़ो, ये मेरी कांग्रेस पार्टी से अपील है।
नेताओं, नेत्रियों को सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए…
देखिए, लाड प्यार अलग होता है, किसी का स्नेह अलग होता है। लेकिन इस तरह की हरकतें करना बिल्कुल ही एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष को अच्छा नहीं लगता। मैं उन अभिनेत्रियों और नेत्रियों से भी अपील करुंगा कि इस तरह आप पॉपुलरिटी पाने के लिए जिस तरह की हकरतें कर रही हो और सोशल मीडिया पर जिस तरह फोटा अपलोड कर रही हो। इससे समाज की भी इनसल्ट होती है, किसान की भी इनसल्ट होती है। आपके समर्थकों के अंदर भी रोष होता है कि हमारी नेत्री क्या कर रही है। हमारे नेताओं, नेत्रियों को सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए।
सरदारशहर में हो रहा उपचुनाव…
सरदारशहर विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का निधन हो जाने के बाद वहां उपचुनाव हो रहा है, जिसके तहत पांच दिसंबर को मतदान होगा। यहां कांग्रेस ने स्वर्गीय भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को जबकि बीजेपी ने अशोक कुमार पिंचा को प्रत्याशी बनाया है। RLP कैंडिडेट लालचंद मूंड ने इस चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। इन तीन के अलावा यहां अन्य सात प्रत्याशी और मैदान में हैं।