छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक यात्री बस पलटने से तीन यात्रियों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। यह हादसा जिले के बेलगहना थाना क्षेत्र के केंदा बंजारी घाट पर हुआ।
पुलिस ने बताया कि बस प्रयागराज से दुर्ग जा रही थी। सुबह करीब छह बजे केंदा बंजारी घाट पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
सड़क हादसा में बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत, 16 घायल, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
छत्तीसगढ़ के बालोद में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 3 यात्रियों की मौत, हादसे में 16 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती#Chhattisgarh #FirstindiaNews @CG_Police pic.twitter.com/mlsZblVATv
— First India News (@1stIndiaNews) December 22, 2023