CG NEWS : चुनावी ड्यूटी से लौट रहे तीन शिक्षकों के साथ सड़क हादसा, मौके पर हुई मौत

क्षेत्रीय

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में चुनाव ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे तीन शिक्षक सड़क हादसे का शिकार हो गए मिली जानकारी के अनुसार, मंगल 07 नवंबर को बस्तर संभाग में पहले चरण का मतदान हुआ। यहां चुनाव ड्यूटी में गए तीनों शिक्षक जिला मुख्यालय में ईवीएम मशीन जमा कर बोलेरो से घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान बोलेरो सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई और बड़ा हादसा हो गया। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए जिसमें शिक्षकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

यह मामला नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में केशकाल थाना क्षेत्र के बहीगांव के पास का है। बोलेरो में सवार शिक्षकों की गाड़ी को सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। तीनों शिक्षक कोंडागांव से केशकाल की तरफ जा रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ। घटना की जानकारी होते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।