छत्तीसगढ़ : रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 53 पर उमरिया के मयूर कॉलेज के समीप ट्रक की टक्कर से कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांचो युवक शामिल हैं। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक से टकराते ही कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला और पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार का टायर फटने के बाद वह बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। उसके बाद कार की टक्कर ट्रक से हो गई। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जांच के बाद 5 मृतक युवक की शिनाख्त कर ली है। प्राथमिक जानकारी अनुसार सभी युवक उरला निवासी बताये जा रहे हैं। अछोली निवासी मोहम्मद फिरोज और उसके दोस्त कार में सवार थे। कार मोहम्मद फिरोज की बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थित हो गई। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी। तभी अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में चली गई। इस दौरान सामने से आ रही ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दी, जिससे यह दुखद हादसा हुआ। मृतक युवक आरंग की ओर से आ रहे थे। मौके पर एडिशनल एसपी ग्रामीण समेत पुलिस बल पहुंचा। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाने के साथ ही हादसे की जांच शुरू कर दी है।