Social Media Viral: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक खतरनाक वीडियोज वायरल होते रहते हैं. आपने बहुत से हादसों के वीडियोज भी देखे होंगे. इस वीडियो को देखकर आपके दिल की धड़कनें थम सी जाएंगी. दरअसल इस वीडियो में एक बच्चे के साथ कुछ ऐसा हुआ कि सड़क पर मौजूद सभी लोग हक्के-बक्के रह गए. इस वीडियो में एक सड़क पर एक बस के सामने कुछ बच्चों को खड़े हुए देखा जा सकता है और फिर…
कभी नहीं देखा होगा ऐसा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है. कुछ बच्चे एक बस से उतरकर सड़क पार करने के लिए खड़े होते हैं. इनमें से एक बच्चा रोड क्रॉस करने के लिए बीच सड़क पर दौड़ने लगता है. इसके बाद क्या हुआ, ये देखने के लिए आप भी इस वायरल वीडियो को जरूर देखें…
https://twitter.com/TheFigen/status/1556375943199047683?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1556375943199047683%7Ctwgr%5Ef81f9085a4cb7a0e12b53cc47bb381aef07dbe6f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Foff-beat%2Fdangerous-risky-accident-will-blow-your-mind-truck-accident-life-saved-trending%2F1296751
बाल-बाल बचा मासूम
जैसे ही बच्चा भागता है, सामने से उसकी तरफ तेज रफ्तार से एक ट्रक आ रहा होता है. इस स्थिति में सभी लोग स्तब्ध रह जाते हैं. लेकिन बच्चे की किस्मत अच्छी थी कि ट्रक ड्राइवर ने स्पीड पर काबू पा लिया और कोई दुर्घटना होने से बच गई. इस वीडियो को देखकर कई लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पाए. बता दें कि वीडियो के कैप्शन में लिखा हुआ है, ‘ब्रेक सिस्टम!’
वीडियो हो रहा वायरल
आपको बता दें कि इस वीडियो को लोग बार-बार देख रहे हैं. महज 8 सेकेंड के इस वीडियो को एक मिलियन बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं इसे हजारों लोगों ने लाइक और रीट्वीट भी किया है. बहुत से लोगों ने कमेंट कर कहा कि छोटे बच्चों को अकेले सड़क पार नहीं करनी चाहिए.